Ranchi : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सौदाग गुठिया गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक एवं 5 लाख रुपये नकद के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार देर रात गुठिया गाँव निवासी बिरसा बाखला के घर में छापामारी की। जांच करने पर पुलिस ने उसके घर से 50 पीस जिलेटिन, 50 पीस डेटोनेटर, फ्यूज वायर सहित घर से ₹5लाख नगद बरामद किया। पुलिस इस मामले में घुटिया गांव के जियाउल अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में जियाउल ने पुलिस को बताया है कि बिरसा बाखला विस्फोटकों का कारोबार करता है। जियाउल के बयान पर ही घुटिया के शरीफ अंसारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों को दोषी पाया गया। पूछताछ में अवैध रूप से विस्फोटकों एवं जमीन का कारोबार के संबंध में खुलासा होने पर तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बिरसा पूर्व में भी तुपुदाना थाना कांड संख्या 111 वर्ष 2016 में विस्फोटकों के अवैध कारोबार के मामले में जेल जा चूका है। शरीफ अंसारी जन वितरण प्रणाली का दुकानदार है जबकि जियाउल अंसारी जमीन कारोबारी है। तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह ने बताया कि तीनों पकड़े गये आरोपी रोहित तिडू को फंसाना चाहते थे क्योंकि इन दोनों के बीच पहले से जमीन का विवाद चल रहा था। पुलिस ने रोहित और उसके भाई को हिरासत में भी लिया था लेकिन बाद में उन्हें पूछताछ के बाद थाने से छोड़ दिया गया।