Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर स्थित मेडिट्रीना सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पर एक बार फिर से लापरवाही का आरोप लगा है। एक वृद्ध महिला मरीज की मौत के बाद उनके परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा। दरअसल मामला उस वक्त बिगड़ गया जब आदित्यपुर रोड नंबर 21 की रहने वाली 65 वर्षीय महिला सोनापति देवी की इलाज के क्रम में मौत हो गई। तबियत बिगड़ने पर महिला को तीन दिनों पूर्व ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन इलाज के बाद बुधवार को महिला के परिजनों से 1.40 लाख जमा कराने को कहा गया। परिजनों ने किसी तरह पैसे जमा करा दिया।
थोड़ी देर बाद चिकित्सकों ने महिला के मौत होने की सूचना दी। जिसपर परिजन आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने बताया कि महिला को जब यहां लाया गया था उस वक्त वह सामान्य थी, उन्हें सिर्फ घबराहट हो रही थी और अत्यधिक पसीना आ रहा था। अस्पताल में भर्ती करने के दौरान वह ठीक थी। अचानक डॉक्टरों ने क्रिटिकल बताते हुए 1.40 लाख जमा कराने कहा। पैसे जमा कराने के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि केस ख़राब होने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा अक्सर मरीजों व उनके परिजनों को धमकाया जाता है। बता दें कि इससे पूर्व भी मरीजों की मौत होने पर परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा चुके है। इधर, हो हंगामा की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया।