Jamshedpur : गोलमुरी के टुइलाडुंगरी आरडी टाटा गोलचक्कर के निकट अतिक्रमण हटाने पहुंची जुस्को की टीम का लोगों ने जमकर विरोध किया। जिस स्थान से अतिक्रमण हटाया जाना है वहां पहले से ही मंदिर स्थापित है। वहीँ पास ही एक जाहेरथान भी है। इस जगह पर सीवरेज की टंकी बनाये जाने की योजना है। इधर, शनिवार की सुबह जैसे ही जुस्को की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची वैसे ही वहां स्थानीय लोग व हिन्दू संगठन के लोग जुट गए और विरोध जताया। झामुमो नेता सोनू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मंदिर को तोड़कर उसके बगल में सिवरेज टंकी बनाने के लिए लोग आए हैं। जिसका उन लोगों ने विरोध किया है। यहां जाहेरथान भी है। सिवरेज टैंक को वहां बनने नहीं दिया जाएगा क्यों कि यहीं धार्मिक स्थल है।
कंपनी इसके लिए कहीं और जगह तय करे। इस संदर्भ में पुलिस का कहना है कि इस इलाके में अतिक्रमण है। जिसे हटाया जाना है। इसे लेकर ही विरोध हो रहा है। फिलहाल मौके पर फोर्स को तैनात किया गया है। हिन्दू उत्सव समिति के चिंटू सिंह ने बताया कि कंपनी यहाँ सीवरेज सिस्टम लगाना चाह रही है, जिसका विरोध किया जा रहा है। यहाँ पूर्व से मंदिर और जहेरथान है, ऐसे में लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने का काम कम्पनी कर रही है। इसे बिलकुल भी बर्दाश नहीं किया जायेगा। हालाँकि कंपनी प्रबंधन ने मंदिर को दुसरे स्थान पर स्थानंतरित करने का आश्वाशन दिया है।