Jamshedpur : शनिवार को रवीन्द्र भवन में मेगा विधिक जागरुकता एवं सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। नालसा और झालसा के द्वारा पैन इंडिया अवरनेस एंड आउटरिच कंपेन और आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद़्घाटन प्रधान जिला जज नलिन कुमार ने किया। इस अवसर पर 57 योजनाओं से जुड़े 26 करोड़ 92 लाख से अधिक की परिसंपत्ति का वितरण लोगों के बीच किया गया। प्रधान जिला जज ने अपने संबोधन में पूर्वी सिंहभूम जिला में घटित डायन प्रताड़ना की घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने छूटनी महतो का उदहारण देते हुए कहा कि हमें इनसे सिख लेते हुए डायन प्रथा के मामले में लोगों को जागरुक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों पर घात करना बहुत जरूरी है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि अंधविश्वास की ऐसी घटनाओं के बारे में ज्यों ही पता चले स्थानीय प्रशासन व पुलिस को तत्काल सूचित करें। इस मौके पर उपायुक्त सूरज कुमार ने जिले की उपलब्घियों की जानकारी दी। इस अवसर पर एसएसपी तामिल वाणन के अलावा सभी न्यायिक अधिकारी मौजूद थे।