Jamshedpur : पिछले छह दिनों से लापता त्रिपुरा के अगरतला में पोस्टेड सीआरपीएफ के हवलदार ए वेंकट राव रांची रेलवे स्टेशन के पास मिले हैं। शनिवार की शाम आरपीएफ ने उन्हें स्टेशन के पास से बेसुध अवस्था में बरामद किया। सूचना मिलने के बाद परिजन रांची के लिए रवाना हो गए। वेंकट राव को किसी युवक ने बेशुद्ध अवस्था में ही रांची स्टेशन के पास छोड़ दिया और फरार हो गया। थोड़े से होश में आने पर उन्होंने एक छात्र की मदद से अपने घर पर संपर्क किया और रांची में होने की बात बताई। इसके बाद जमशेदपुर में मौजूद उनके परिजनों ने टाटानगर आरपीएफ से संपर्क कर रांची आरपीएफ को इसकी सूचना दी। तुरंत ही रांची आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और ए वेंकट राव को स्टेशन परिसर के बाहर से बरामद कर लिया। परिजनों के अनुसार फिलहाल वेंकट राव ज्यादा कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। वे बस इतना ही बता पा रहे हैं कि किसी युवक ने उन्हें इतने दिनों तक अपने साथ रखा और शनिवार को रांची स्टेशन पर लाकर छोड़ दिया। मालूम हो कि 7 नवंबर को त्रिपुरा स्थित सीआरपीएफ कैंप से वे छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित अपनेेेे घर जाने के लिए निकले थे। लेकिन अगले दिन तक वह घर नहीं पहुंचे । उनके एटीएम का इस्तेमाल जमशेदपुर में भी हुआ था और उनकेेे खाते से 20 हजार रुपये निकासी कर लिए गए थे। परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताई थी।