Jamshedpur : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर बिरसानगर स्थित संडे मार्केट में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री, उपायुक्त सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर मंत्री एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों ने राज्य व जिलेवासियों को झारखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आज के ही दिन वर्ष 2000 को झारखंड अलग राज्य की स्थापना हुई थी। आज हम सभी राज्य स्थापना दिवस भी मना रहे हैं। इस युवा राज्य को भगवान बिरसा मुंडा के बताए मार्ग पर ले जाना है। उन महापुरुषों के सपनों के झारखंड का निर्माण करना है। वहीँ उपायुक्त ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस राज्य को आगे ले जाने तथा खुशहाल बनाने में हम सभी का साझा प्रयास जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर जिला प्रशासन दृढसंकल्पित है तथा समाज के सभी वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 16 नवम्बर से पंचायत स्तर पर ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।