Chakradharpur : चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा में रविवार रात एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। जिससे हावड़ा-मुंबई मार्ग पर करीब सात घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप हो गय। इससे कई ट्रेनों का आवगम भी बाधित हुआ,ट्रेनें काफी विलम्ब से चली। मिली जानकारी के अनुसार झारसुगुड़ा रेलवे यार्ड पर 14 नवंबर की रात एक बजे एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के डिब्बों ने ओवर हेड तार और खंभों को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस घटना से हावडा मुंबई मार्ग में यातायात पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया था। घटना के बाद अप ट्रेन को धीरे-धीरे दूसरे लाइन से रवाना किया गया। वहीं, डाउन लाइन से आने वाली ट्रेनों को झारसुगुड़ा व राउरकेला सहित आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया था ताकि ट्रेनों में सफ़र कर रहे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। वहीं, ट्रैक को रिस्टोरेशन का काम जारी है। वहीं, दुर्घटना के बाद रेलवे के कई वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। साथ ही इस दुर्घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं।