Chaibasa : पुलिस की पकड़ में आये एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद नक्सली संगठनो में इसे लेकर आक्रोश है। इसके विरोध में कम्युनिस्ट पार्टी ने 20 नवंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। इससे पहले 15 से 19 नवंबर तक माओवादी पांच दिवसीय प्रतिरोध दिवस मनाएंगे। इस दौरान माओवादी भारत बंद को सफल बनाने के लिए रीजनल ब्यूरो के अधीनस्थ तमाम पार्टी कमेटियों सहित पूरे पार्टी कतारों, पीएलजीए के सभी कमानों, फारमेशनों, कमांडरों, लाल सैनिक जन योद्धाओं, जन संगठन जन आंदोलन के नेताओं से भारत बंद को सफल बनाने का आग्रह किया। माओवादी ने तमाम प्रगतिशील संगठनों, व्यक्तियों, मानवाधिकार संगठनों और न्यायपसंद प्रबुद्ध नागरिकों से प्रशांत बोस और शीला मरांडी की बिना शर्त रिहाई के लिए जनांदोलन तेज करने कहा है। बता दें कि झारखंड पुलिस ने प्रशांत बोस समेत पांच माओवादियों को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था।
पुलिस पर लगाया जुल्म करने का आरोप
भाकपा माओवादी के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 12 नवंबर की सुबह संगठन के वरिष्ठ और बुजुर्ग केंद्रीय कमेटी और पोलित ब्यूरो के मेंबर प्रशांत बोस और उनकी पत्नी केंद्रीय कमेटी के सदस्य शीला मरांडी को झारखंड पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपना इलाज करवाने के लिए जा रहे थे। विज्ञप्ति के माध्यम से यह आरोप लगाया है कि दोनों के ऊपर पुलिस जुल्म कर रही है। प्रशांत और शीला को इलाज की जरूरत है, लेकिन उन्हें जेल भेज दिया गया है।