Seraikela-Kharsawan : चांडिल में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बेमौसम बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर बढ़कर 181.60 मीटर पर पहुंच गया। इसके बाद चांडिल डैम के पहले से खुले हुए एक फाटक के दायरे को बढ़ाकर कुल पांच फाटकों को खोल दिया गया। इसमें तीन फाटक को दो-दो मीटर तथा दो फाटक को एक-एक मीटर तक खोल दिया गया। डैम के फाटक को खोल देने के बाद स्वर्णरेखा नदी में जलस्तर की बढ़ोतरी हो गई।
फाइल तस्वीर
डैम के फाटक से 900 क्यूमेक्स पानी स्वर्णरेखा नदी में छोड़ा जा रहा है। इधर, डैम का जलस्तर बढ़ने से करीब दर्जन भर गांव में डैम का पानी घुस गया। इससे विस्थापितों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने से ईचागढ़, मैसढ़ा, कालीचामदा, बाबूचामदा, लेप्सोडीह, बांदावीर, दयापुर, कुमारी, गाढ़ाडीह आदि विस्थापित गांव में पानी घुस गया। जिससे विस्थापितों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, डैम के पांच फाटक को खोलने के बाद डैम का जलस्तर मंगलवार की सुबह 181.40 मीटर पर पहुंच गया।