Jamshedpur : गोलमुरी थाना क्षेत्र टुईलाडूंगरी स्थित ससुराल में नवविवाहिता सोनम परवीन की मौत मामले को दहेज़ हत्या करार देते हुए परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है। बुधवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद निसार अहमद के नेतृत्व में परिजनों ने वरीय पुलिस अधीक्षक मुलाकात की। कपाली निवासी परिजनों ने एसएसपी को बताया कि मृतक के परिवार वाले पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और अगर दोबारा पोस्टमार्टम करने की जरूरत पड़ी तो भी परिवार वाले उसके लिए तैयार हैं। मृतक के परिवार वालों के मुताबिक सोनम की हत्या ससुराल वालों ने एक साजिश के तहत कर दी थी। इस मामले में ससुराल वालों पर गोलमुरी थाना में एक मामला भी दर्ज कराया था परंतु अपराधियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। परिजनों ने एसएसपी से आग्रह किया है की इस मामले में उचित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी मृतक के परिवार वालों के साथ एसपी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठेगी। वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में भाजपा अल्पसंख्यक महामंत्री चंचल भाटिया, फैयाज अहमद, इमरान खान, निहाल खान, अहमद,जगतार सिंह, गुलाम मौला, नवजोत सिंह,तहसीन हाशमी, आदर्श मेहंदी और दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।