Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र संत मेरी स्कूल के पास 15 नवंबर की शाम सीएमएस के कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में परसुडीह हलुदबनी का रहने वाला राजीव शर्मा उर्फ लल्लू और कदमा भाटिया बस्ती निवासी राम सुंदर शर्मा शामिल है। इनके पास से एक कार, दो मोबाइल फोन और एक कारतूस का खाली खोखा बरामद हुआ है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी एम तमिल वाणन ने बताया कि कलेक्शन एजेंट जितेंद्र कुमार सिंह से गिरफ्तार दोनों अपराधियों द्वारा कलेक्शन के रुपए छीनने की कोशिश की गई थी। असफल होने पर अपराधकर्मियों ने जितेंद्र सिंह को गोली मार दी थी जो उनके पैर में लगी थी। फिलहाल घायल का इलाज टीएमएच में चल रहा हैl इस घटना में दो अन्य लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही हैl पुलिस के अनुसार राम सुंदर के खिलाफ साकची और बिष्टुपुर थाना में चार मामले दर्ज हैं।
पहले ही अपराधियों ने बनाई थी योजना
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार राजिव शर्मा ब्लू डार्ट कंपनी का कर्मचारी है जबकि राम सुंदर शर्मा टेल्को में ठेका मजदूरी करता है, दोनों आपस में दोस्त भी है। दोनों अपराधियों ने खासमहल में कुछ दिनों पूर्व घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया था। राजिव शर्मा ने 14 नवम्बर को 8 लाख रूपये जितेंद्र सिंह को जमा करने के लिए दिए थेl अपराधियों ने पहले ही तय किया था कि मोटी रकम जितेंद्र के पास आने पर ही लूट की घटना को अंजाम दिया जाएगा। इसी क्रम में जब 15 नवम्बर को पैसा लेकर जितेंद्र जमा कराने जा रहे थे तभी दोनों ने मिलकर उनसे पैसो से भरा बैग छीनने का का प्रयास किया। लूटेरो से छीना-झपटी और उठा-पटक होने पर एक लुटेरे ने पिस्तौल निकाल कर जित्नेद्र पर फायरिंग कर दी थी और फरार हो गए थे।