Chaibasa : माओवादियों ने बंदी के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ी घटना को अंजाम दिया है। माओवादियों ने सोनुआ और लोटापहाड़ स्टेशन के अप और डाउन के दोनों रेल पटरियों को बम ब्लास्ट कर उड़ा दिया है। इस घटना में मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन ब्लास्ट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गयी। घटना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी हरकत में आये और सोनुआ-लोटापहाड़ होकर गुजरने वाली ट्रेनों को सुरक्षा कारणों से रोक दिया। देर रात दो बजे से प्रभावित ट्रेनों का परिचालन सुबह आठ बजे तक भी सामान्य नहीं हो पाया।
घटना को लेकर जानकारी मिली है की शनिवार देर रात करीब एक बजकर 55 मिनट में जैसे ही मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन सोनुआ से खुलकर चक्रधरपुर स्टेशन की ओर आ रही थी इसी दौरान माओवादियों ने ट्रेन को निशाना बनाते हुए ब्लास्ट कर दिया। बम ब्लास्ट के साथ तेज आवाज़ और रेल पटरी पर कम्पन महसूस करने के बाद ट्रेन के चालक ने सुझबुझ से काम लिया और ट्रेन रोक दी। इसके बाद ब्लास्ट की सुचना रेलवे कंट्रोल रूम तक पहुंचाई गयी।
ब्लास्ट की सुचना के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ट्रेनों को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया। मौके पर आरपीएफ जवान और आरपीएफ के अधिकारी पहुंचे। जहाँ घटना स्थल पर जाकर आरपीएफ ने देखा की माओवादियों ने लैंडमाइंस लगाकर सोनुआ-लोटापहाड़ के बीच रेल पटरी को उड़ा दिया है। माओवादियों ने अप-डाउन की दोनों पटरियों में इतना शक्तिशाली बम से ब्लास्ट किया है था कि पटरी के ऊपर बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सुबह से रेल पटरी को दुरुस्त करने का काम रेल कर्मचारी कर रहे हैं।
मालूम रहे की माओवादियों ने अपने शीर्ष नेता प्रशांत बोस और शिला मरांडी की गिरफ़्तारी को लेकर शनिवार देर रात से 24 घंटे का बंद का आह्वान किया है। इसी बंदी के मद्देनजर दहशत फैलाने के लिए माओवादियों ने रेल पटरी को उड़ा दिया। रेलवे हमेशा से माओवादियों को लिए सॉफ्ट टारगेट रहा है। माओवादी अक्सर अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए रेलवे ट्रेक को उड़ाते रहे हैं।
रेल पटरी उड़ा दिए जाने के कारण चक्रधरपुर से खुलने वाली चक्रधरपुर-राउरकेला सारंडा पैसेंजर ट्रेन को शनिवार को रद्द कर दिया गया। वहीँ चक्रधरपुर स्टेशन ने हेल्प लाइन नंबर 06587-238072 जारी किया, साथ ही साथ एक सहायता केंद्र भी खोला गया। सुबह 8.15 बजे ट्रेनों का परिचालन थर्ड लाइन के जरिये शुरू किया गया। पहली ट्रेन हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस ट्रेन को चक्रधरपुर से रवाना किया गया जो घटना स्थल पर थर्ड लाइन से 8.30 सफलता पूर्वक 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से रवाना हुई।
इसके बाद राजखरसावाँ में खड़ी रही हावड़ा-एलटीटी समरसत्ता एक्सप्रेस ट्रेन को भी 45 किलोमीटर की रफ़्तार से आगे के लिए रवाना किया गया। सोनुआ-लोटापहाड़ के बीच फंसी मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन को भी थर्ड लाइन से गंतव्य मार्ग हावड़ा की ओर रवाना किया जा रहा है। इस बीच रेलवे के द्वारा बताया गया है की बड़ी तेजी से पटरी अप और डाउन लाइन को दुरुस्त करने का काम जारी है। अगले एक घंटे के अन्दर दोनों रेल पटरी पर ट्रेनों के सामान्य परिचालन की उम्मीद है।
“क्षतिग्रस्त अप और डाउन रेल पटरी को दुरुस्त करने का काम जारी है, थर्ड लाइन से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। दोनों पटरी के दुरुस्त होते ही रेल परिचालन शुरू कर दिया जायेगा। यात्रियों के लिए हेल्प लाइन नम्बर और सहायता खोल दिए गए हैं”
मनीष कुमार पाठक, जनसंपर्क अधिकारी, चक्रधरपुर रेल मंडल