Jamshedpur : ट्रांसजेंडर स्मृति दिवस पर शनिवार को किन्नरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा। शुभकामना फाउंडेशन के बैनर तले पहुंचे किन्नरों ने इसके माध्यम से अपनी समस्याओं को रखा। किन्नरों ने बताया कि उन्हें अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं मिली है। इसको लेकर उनकी ओर से कई बार जिले के डीसी को भी ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक किसी तरह की पहल नहीं की गई। उपायुक्त कार्यालय पर पहुंची किन्नरों का कहना था कि 15 अप्रैल 2014 को सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला सुनाया गया था कि किन्नरों के साथ किसी तरह का भेद-भाव नहीं किया जाए। जो सुविधाएं आम लोगों को मिल रही है उसी तरह की सुविधाओं किन्नरों को भी दी जाए. वाबजूद उन्हें किसी तरह की मूलभूत सुविधाओं से उन्हें आज तक वंचित रखने का काम किया गया है। संजना किन्नर ने बताया कि उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएँ उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। समाजिक सुरक्षा का अधिकार से भी उन्हें वंचित रखा गया है।किन्नरों ने कहा कि जिस तरह और भी समाज का विकास हो रहा है, ठीक उसी प्रकार हमारे समाज का भी विकास हो सके, इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।