Jamshedpur : पिछले एक अगस्त से लापता मानगो डिमना चौक पुष्पांजलि अपार्टमेंट निवासी राहुल श्रीवास्तव (28) का कंकाल पुलिस ने चांडिल डैम के पास पहाड़ियों से बरामद किया है। दो अपराधियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर राहुल से लूटी गई कार व उसका मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में आरआईटी थाना क्षेत्र के गम्हरिया मीरूडीह निवासी सुधीर कुमार शर्मा और रविन्द्र महतो शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपराधियों ने पूर्व योजना के तहत पहले तो राहुल की कार बुक की और उसे अपने साथ चांडिल डैम ले गए। वहां पास की पहाड़ी पर ले जाकर राहुल की पत्हथर से सर कुच कर हत्या कर दी और कार व मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मृत राहुल के शव के कंकाल अवसेष को चांडिल डैम स्थित पहाड़ी से बरामद किया है।
कैसे हुआ खुलासा
राहुल श्रीवास्तव के गुमशुदगी के सम्बन्ध में परिजनों ने थाना में शिकायत की थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकर कुछ पता नहीं चल सका। एक माह बाद पुलिस ने पिता के बयान पर एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की। जिसके बाद टेक्नीकल सेल की मदद से जांच प्रारंभ किया तो अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी मिली। जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और घटना का खुलासा कर दिया। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कार लूटने की योजना बनाई थी। इसी के तहत राहुल को कार के आर्डर होने की बात कह कर बुलाया और उसे चांडिल ले गए। चालक व दोनों आरोपी ने साथ में बैठ कर शराब का सेवन किया और उसके बाद आरोपियों ने राहुल की हत्या कर दी।
मृतक की फाइल तस्वीर
ओला कार चलता था राहुल
मानगो थाना क्षेत्र डिमना चौक पुष्पांजलि अपार्टमेंट निवासी राहुल श्रीवास्तव ओला में गाड़ी चलाया करता था। 1 अगस्त को ओला से चांडिल जाने का ऑर्डर मिलने की जानकारी देकर वह घर से निकला था। उस दिन दोपहर तीन बजे राहुल की मां कंचन श्रीवास्तव ने बेटे को फोन किया तो उसका दोनों मोबाइल स्विच ऑफ मिला था। राहुल की मां को लगा कि उसका मोबाइल का बैटरी डाउन हो गया होगा। उस दिन रात भर इंतजार की और सुबह 2 अगस्त को एमजीएम थाना में जाकर अपने बेटे की गुमशुदगी की बात बताई थी।