जमशेदपुर : भारतीय डाक विभाग की ओर से कोरोना को ध्यान में रखते हुए होम डिलीवरी सेवा की शुरूआत शुक्रवार से की गई है। ग्राहक वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे ग्राहक सेवा प्राप्त कर सकते हैं। इस सेवा का लाभ बीमा कराए ग्राहकों को ही दी जाएगी। उनके पास जीवन बीमा का प्रमाण पत्र घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। कोरोना काल में 10 साल से नीचे और 50 साल से उपर के व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की मनाही है। वरीय डाकपाल गुड़िया कुमारी ने बताया कि इसके लिए वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर दिए गए विवरण को पूरा करने के बाद रिक्वेस्ट करना होगा। इसके बाद विभाग की ओर से प्रक्रिया को पूरी करने के बाद घर तक प्रमाण पत्र पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसका लाभ खासकर दूर-दराज के बुजुर्गों को मिल सकेगा।