Jamshedpur : कदमा शास्त्रीनगर की रहने वाली महिला द्वारा एक बैंक अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाये जाने के बाद भी पुलिस ने बुधवार शाम आरोपी को थाने से ही जमानत दे दी। पीड़िता को इन्साफ नहीं मिलने से नाराज पीड़िता गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और सिटी एसपी से मिलकर न्याय की गिहार लगाई। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ गलत हरकत का प्रयास करने वाले बैंक अधिकारी को थाना से ही छोड़ दिया गया। पीड़िता ने कहा कि बैंक अधिकारी उसे होटल में ले गया और वहां उससे गलत करने कि कोशिश की। लेकिन उसने गलत होने नहीं दिया और शोर मचा दिया जिससे लोग इकट्ठा हो गए। इस मामले में कदमा थाना में बैंक अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 23 नवंबर को दोपहर में उसे नौकरी लगाने के नाम पर बैँक अधिकारी ने साकची बाजार बुलाया। उसे मानगो चौक के निकट स्थित होटल में ले जाया गया और रूम की चाबी लेकर अधिकारी उसे रूम में ले जाने लगा। नौकरी का प्रलोभन देकर उसके साथ गलत करने का प्रयास किया विरोध करने पर धमकाने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर वहां भीड़ एकत्रित हो गई और वह बच गयी। इधर, एसएसपी कार्यलय पहुंची पीड़िता का कहना था कि जब केस किया गया तो उसे छोड़ा क्यों गया। महिला को साथ लेकर जदयू के कार्यकर्ता भी एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे।