Jamshedpur : जुगसलाई गौशाला रोड निवासी अर्चना दुबे उर्फ नेहा दुबे की हत्या मामले की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है। मृतका के वृद्ध माता-पिता न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। जुगसलाई पुलिस से किसी प्रकार सहयोग नहीं मिलने से परेशान परिजन गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। अर्चना दुबे की माँ उर्मिला देवी ने बताया कि उन्हें उनकी बेटी का शव तक पुलिस द्वारा नहीं दिया गया और न ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही उन्हें उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने बेटी के प्रेमी बागबेड़ा निवासी संतोष मंडल, उसके भाई और एक अन्य पर अर्चना की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार काफी प्रयास के बाद भी उनकी बेटी के हत्या का कारण का पता पुलिस नहीं लगा सकी है और न ही उसके हत्यारों को पकड़ सकी है। संतोष मंडल से उसका पांच साल से प्रेम संबंध चल रहा था पर संतोष शादी से इंकार कर रहा था, जिस कारण वह टेंशन में रहती थी।
सिदगोड़ा सुवर्णरेखा नदी से मिला था शव
अर्चना दुबे का शव सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सुवर्णरेखा नदी से 21 सितंबर को पुलिस ने बरामद किया था। अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी सिदगोड़ा थाना में दर्ज की गई थी। वहीं परिजनों ने युवती के लापता होने की शिकायत जुगसलाई थाना में दर्ज की गई थी।