Seraikela-Kharsawan : शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे एक दंतैल जंगली हाथी चांंडिल डैम पहुंचा गया जिससे वहां अफरातफरी मच गई। जंगली हाथी नौका विहार स्थल पर भी काफी देर तक रहा। हाथी के चांडिल डैम पहुंचने की जानकारी मिलने पर आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में ग्रामीण डैम में एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने पटाखा छोड़कर एवं शोर मचा कर जंगली हाथी को चांडिल डैम से भगाया। इधर, गांगूडीह में जंगली हाथी को देखकर भाग रहे कई बच्चे भागने के क्रम में गिरकर घायल हो गए। कई बच्चों को चोट भी लगी है।चांडिल वनपाल राधा रमण ठाकुर ने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड चांडिल डैम पहुंचा था। गजराजों का झुंड डैम होते हुए हाथीनादा गांव पहुंचा तथा वहां फसलों को नुकसान पहुंचाया है। गुरुवार को सुबह जंगली हाथी चांडिल के दालग्राम में था। वर्तमान के सरायकेला खरसावां जिले के 85 जंगली हाथियों का झुंड है। जिसमे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में करीब तीन दर्जन जंगली हाथी विभिन्न इलाकों में है।