Jamshedpur : जमशेदपुर अंचलाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव को हटाये जाने की मांग को लेकर झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान मंच से जुड़े लोगों ने अंचलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अपनी मांगों को लेकर मंच ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा है। इसके माध्यम से बताया गया है कि अनुसूचित जाति-जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के लोग अंचलाधिकारी से काफी परेशान है। सीओ के द्वारा अंचल कार्यालय में जातीय भेदभाव एवं उनके अड़ियल रवैया के कारण पिछड़े वर्ग के बच्चों का भविष्य अंधकार में हो गया है। इस संबंध में झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर ठाकुर ने बताया कि अंचलाधिकारी अक्सर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार पिंटू श्रीवास्तव के करीबी रिश्तेदार होने का भय दिखाकर तानाशाही व्यवहार करते है। उनके द्वारा राजस्व कर्मचारी की मिलीभगत से मोटी रकम भी वसूल की जाती है। जो लोग पैसे देने में सक्षम नहीं होते उनका म्यूटेशन खारिज कर दिया जाता है। मंच ने इस पूरे मामले की जांच करवाए जाने की मांग की है। मंच ने अंचलाधिकारी के क्रियाकलापों से झारखंड सरकार की छवि धूमिल होने एवं आम जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा होने का आरोप लगाया है।