Chaibasa : नक्सली संगठन पीएलएफआई के दिनेश गोप एवं उसके दस्ते की तलाश में जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन के सुरक्षाबलों ने शनिवार को भी सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान गोइलकेरा थाना अंतर्गत लेपा पहाड़ पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर एक बार मुठभेड़ हुई। 24 घंटे में पुलिस और नक्सलियों के दिनेश गोप दस्ते के बीच मुठभेड़ की यह दूसरी घटना है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल व पहाड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। सर्च के दौरान घटनास्थल से पुलिस ने नक्सलियोंं के दैनिक उपयोग में आने वाले कई सामान बरामद किए है। पश्चिमी सिंहभूम के एसपी अजय लिंडा आज खुद मुठभेड़ वाले स्थल पर पहुंचे और क्षेत्र का मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ सोनुआ थाना प्रभारी भी मौजूद थे। एसपी ने पीएलएफआई उग्रवादियों को घेरकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। फिलहाल पुलिस लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि शुक्रवार को गुदड़ी में चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ की 60 बटालियन के साथ हुई मुठभेड़ में दिनेश गोप और उसका दस्ता बच निकला था।