Jamshedpur : उलीडीह पुलिस फुटबॉल मैदान में छापेमारी कर हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में उलीडीह निवासी गौरव दास, प्रिंस दास और विकास शर्मा शामिल है। तीनों आजादनगर, एमजीएम और बोड़ाम थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व हुए रंगदारी को लेकर हवाई फायरिंग की घटना में शामिल थे। इन्ही लोगों ने मानगो बाजार स्थित मनमोहक कलेक्शन नामक दुकान में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ में गिरफ्तार गौरव दास ने बताया है कि जेल में बंद अपराधकर्मी विकास तिवारी के इशारे पर ही वह सभी को हथियार सप्लाई का काम करता है।
कैसे हुई गिरफ़्तारी
पुलिस की टेक्निकल टीम ने गौरव के मोबाइल को सर्विलांस में लगा कर रखा था। जैसे ही उसका लोकेशन उलीडीह फुटबॉल मैदान के पास मिला तुरंत ही पुलिस वहां पहुँच गई और घेरकर उसे पकड़ लिया। इस दौरान गौरव के साथ मौजूद प्रिंस और विकास को भी पुलिस ने धर दबोचा। तलाशी लेने पर पुलिस ने गौरव की कमर से एक पिस्टल बरामद हुआ है। गौरव हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया है। पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल ने बताया कि गौरव काफी शातिर अपराधी है। वह आर्म्स एक्ट के अलावा भी कई मामलों में जेल जा चुका है।