जमशेदपुर : झारखंड विकलांग मंच की ओर से बोड़ाम डाक बंगला में प्रखंड स्तरीय बैठक करके समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अत्योंदय कार्ड की सुविधा देने, विकलांग पेंशन देने, प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा देने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। मंच के अध्यक्ष अरूण कुमार ने कहा कि विकलांगों को इन सुविधाओं से वंचित करके उनके मार्ग को रोकने का काम किया जा रहा है। 6-7 माह से विकलांगों को पेंशन तक नहीं दिया गया है। आज उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी मंच के लोग एकजूट होकर शीघ्र ही बीडीओ से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक की अध्यक्षता बसंती महतो ने की। बैठक में श्रीमंत महतो, ठाकुर बास्के, राखो हरि महतो, गोपाल माझी, रहिन सिंह, महादेव राऊत, अर्जुन महतो, सरला हांसदा, बसंती सहिस, दुर्गाचरण महतो, सरस्वती कर्मकार, संध्यारानी महतो, रूपाली महतो आदि मौजूद थे।