Chakradharpur : चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारी भय के माहौल में काम करने को मजबूर हैं। ताज़ा मामला रेल मंडल के ओडिशा में पड़ने वाले बामेबरी थाना क्षेत्र का है। यहाँ रात के अँधेरे में लूटेरों ने रेलवे गार्ड और ड्राईवर को चाकू दिखाकर नगदी, मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद से इलाके में काम करने वाले रेलकर्मियों में खौफ समा गया है। जानकारी के मुताबिक 27 नवम्बर की रात रेल चालक सौरभ पंजा और रेलवे गार्ड मालगाड़ी में ड्यूटी पूरी कर सड़क मार्ग से बेलोरो में सवार होकर जरुली से बांसपानी जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में अज्ञात लोगों ने पत्थर दिखाकर जबरन गाडी रुकवाई और फिर चाकू की नोक पर दोनों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
ओड़िशा के बामेबरी थाना में मामला दर्ज
इस लूट की घटना में लूटेरों ने रेल चालक सौरभ पंजा का मोबाइल लूट लिया जिसकी कीमत 18 हजार रुपये बतायी जा रही है। वहीँ उसके ATM कार्ड, नगद रूपये और पर्स भी लूट लिए। रेलवे गार्ड ब्रजेश कुमार का भी मोबाइल फ़ोन, दो हजार रुपये और पर्स लूट लिया गया है। इस घटना के बाद लूटेरे फरार हो गए। घटना की जानकारी सम्बंधित ओडिशा के बामेबरी थाना को दी गयी जहाँ इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।
रेल कर्मियों के सुरक्षा की मांग हुई तेज
इस घटना को लेकर साऊथ ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। मेंस कांग्रेस के डोंगवापोशी शाखा सचिव सुभाष मजुमदार ने रेल कर्मियों के सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा है की यह पहला मामला नहीं है जब रात में रेलकर्मियों के साथ इस तरह की घटना हुई है। लगातार आये दिन इस तरह की घटना से रेलकर्मियों में खौफ है। रेलकर्मी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. सुभाष मजुमदार ने रेलवे के बड़े अधिकारीयों से त्वरित एक्शन लेने की अपील की है और इसपर विचार मंथन कर रात में काम करने वाले रेलकर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।