जमशेदपुर : राजस्व संग्रह से संबंधित ट्रेड लाइसेंस जिन दुकानदारों ने नहीं लिया उनके खिलाफ अब नगरपालिका एक्ट 2011 के तहत कार्रवाई कीजाएगी। यह निर्णय कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की ओर से शुक्रवार को की गई समीक्षा बैठक में लिया गया है। जो दुकानदार बिना ट्रेड लाइसेंस के ही काम कर रहे हैं उनकी भी सूची कार्यपालक पदाधिकारी को बैठक में नगर प्रबंधक राहूल कुमार ने सौंपी है। ट्रेड लाइसेंस के लिए नियुक्त पैरोटेक कंपनी के प्रतिनिधियों से भी अपील की गई है कि वे राजस्व संग्रह में तेजी लाने का काम करें। इसके लिए मानगो नगर निगम के राजस्थान भवन में प्रत्येक सप्ताह कैंप लगाया जाएगा। कैंप में रेन्वल करने का भी काम करायाजाएगा। इसके लिए प्रचार करने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में दिनेश्वर यादव, निर्मल कुमार, आर के मंडल, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।