Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल में काम करने वाली ट्रेनी एएनएम छात्राओं को पिछले मार्च माह से ही स्टाइपेन नहीं मिला है। इससे छात्राएं काफी परेशान है, कई बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। बुधवार को इसके विरोध में अस्पताल की सभी एएनएम एकजुट होकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरूण कुमार के पास पहुंची। सभी ने अधीक्षक का घेराव कर अपनी मांगो को उनके समक्ष रखा। एएनएम छात्राओं ने बताया कि उन्हें 1500 रुपये स्टाइपेन के रूप में मिला करता था। लेकिन 9 माह से उन्हें स्टाइपेन नहीं मिला है। इस संबंध में पूछने पर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी जाती है। इनकी समस्याओं को सुनने के बाद अधीक्षक ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में विभाग के संबंधित अधिकारियों से पत्राचार कर हर हाल में उन्हें स्टाइपेन दिलाने का प्रयास किया जाएगा।