Jamshedpur : आजादनगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 18 निवासी और लैंड डिपार्टमेंट के रिटायर्ड क्लर्क नेयाज हुसैन के घर में बुधवार देर शाम हुई चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में आजादनगर रोड नंबर 18 के ही रहने वाले जावेद उर्फ राजा और मोहम्मद परवेज उर्फ राज को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गई 89 हजार 500 रुपये, 5 मोबाइल एक घड़ी और कांड में प्रयुक्त एक पेचकस और हथोड़ा बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि 1 दिसंबर की शाम को नेयाज हुसैन के घर में चोरी की घटना घटित हुई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों चोर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि जब नेयाज हुसैन अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे तब यह लोग छत के माध्यम से घर का वेंटीलेटर तोड़कर भीतर दाखिल हुए और नीचे कमरे में रखे अलमीरा को तोड़कर घटना को अंजाम दिया। गनीमत रही की नेयाज हुसैन की पत्नी द्वारा घर में मौजूद कीमती आभूषणों को पलंग के नीचे बॉक्स में रखा गया था जिस कारण से उसकी चोरी नहीं हो पाई। डीएसपी ने बताया कि एक आरोपी जावेद उर्फ राजा नेयाज अहमद के ही पड़ोस में एक किराए के मकान में रहता था और वहीं से रेकी कर घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया था।