Seraikela-Kharsawan : चांडिल में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर जमींदाताओ ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर बिहार स्पंज आयरन कंपनी गेट को अनिश्चितकालीन जाम कर दिया। रविवार को तड़के सुबह से ही पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति, छोटलाखा के बैनर तले काफी संख्याओं में जमींदाताओ ने कंपनी गेट को जाम कर दिया और कंपनी जाने वाली मार्गो को अवरुद्ध कर दिया। कंपनी गेट को जाम करने के दौरान काफी संख्या में महिलाएं भी थी जो पारंपरिक हथियारों से लैस थी। इस दौरान जमींदाताओं ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं के हाथों में तख्तियां थी जिसमें कंपनी प्रबंधन होश में आओ, किए गए समझौता को पालन करे, जमीन दिया है तो नौकरी चाहिए आदि लिखा हुआ था। जमींदाताओ ने कहा की कंपनी उनके मांगो पर अमल नहीं करती है तो जमीनदाता लीज धारित जमीन को छोड़कर अपनी दिए गए जमीन की वापसी करेगी। उन्होंने कहा की जमींदाता कंपनी लगने का विरोध नहीं कर रही है बल्कि, कंपनी प्रबंधन बाहरी लोगों के बजाए स्थानीय जमींदाताओ को नौकरी देने का काम करें। उन्होंने कहा की इस संबंध में 11 सूत्री मांगपत्र कंपनी प्रबंधन को सौंपकर अल्टीमेटम दिया गया था और कहा गया था कि सात दिनों के भीतर उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं होती है तो जमीनदाता कंपनी गेट को जाम कर देगी तथा कंपनी गेट जाने वाले सभी मार्गो को अवरुद्ध कर देगी। इसके पहले गेट जाम करने के पूर्व संध्या पर शनिवार को जमींदाताओ ने मशाल जुलूस निकाला तथा कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।