Jamshedpur : जमशेदपुर पुलिस जवानों के लिए रविवार को कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी को सोसाइटी ऑफ एनेस्थिसियोलॉजी के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इसके माध्यम से पुलिस कर्मियों को बाईस्टैंडर पुनर्जीवन के लिए प्रशिक्षित किया गया। आपात स्थिति में पुलिसकर्मी कैसे तत्काल सहायता प्रदान करें इसकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर थाना स्थित मल्टीपर्पस हॉल में किया गया था। जानकारी के मुताबिक, आज कल के समय में बढ़ते काम और डिप्रेशन की वजह से हार्ट अटैक के मामले आये दिन सुनाई देते हैं। इसके साथ ही कई दफा सड़क हादसे के दौरान भी सीपीआर की जरूरत पड़ती है।
ये देखते हुए एसएसपी ने पुलिस टीम को सीपीआर की ट्रेनिंग देने के निर्देश जारी किये है। ताकि प्रशिक्षित पुलिसकर्मी हादसे में घायल से लेकर हार्ट अटैक पड़ने वालों की भी जान बचा सकें। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पुलिसकर्मियों के सामने यदि हार्ट अटैक जैसी कोई घटना होगी तो वह एंबुलेंस बुलाने के बाद सीपीआर के जरिये उसकी मदद करना शुरू कर देंगे इसके बाद पेशेंट को अस्पताल में भर्ती कराएंगे। वैसे आज इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञों के माध्यम से पोलिसकर्मियों को सीपीआर के लिए प्रशिक्षित किया गया।