Chakradharpur : चलती ट्रेन में एक बुजुर्ग महिला यात्री के मौत का मामला सामने आया है. यह घटना राजेंद्रनगर से दुर्ग की ओर चलने वाली साऊथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का है. आज सुबह जब यह ट्रेन चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो इस ट्रेन से एक बुजुर्ग महिला को अचेत अवस्था में उतारा गया, जिसे रेलवे अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 67 वर्षीय ललिता देवी अपने सम्बन्धी के साथ साऊथ बिहार एक्सप्रेस के कोच संख्या एस 3 के 53 नम्बर बर्थ में सवार होकर राजेंद्रनगर से दुर्ग की ओर जा रही थी। साथ में सफ़र कर रही उसकी बहन सरोज देवी ने बताया कि ललिता देवी की तबियत ट्रेन में सफ़र के दौरान सामान्य थी। उन्होंने भोजन भी किया था, लेकिन थोड़ी देर में उन्हें चक्कर आने की शिकायत हुई तो वे लेट गयी। लेकिन वह दोबारा उठ नहीं पायी। इसके बाद इसकी सुचना रेलवे के टीटीई को दी गयी। टीटीई ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में मेडिकल टीम को सूचित किया।
ट्रेन से उतार रेलवे अस्पताल ले जाया गया
जैसे ही ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन पहुंची रेलवे अस्पताल की मेडिकल टीम कोच संख्या एस 3 में घुसकर अचेत अवस्था में पड़ी ललिता देवी को उठाकर एम्बुलेंस के माध्यम से चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल ले गयी। यहाँ रेलवे डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग महिला ललिता देवी की मौत किस कारण हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन ट्रेन में सफ़र के दौरान हुई बुजुर्ग महिला रेल यात्री की मौत से तरह तरह की चर्चा हैं। बहरहाल मृतका के शव को जीआरपी को सौंपने की तैयारी है। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा।