Jamshedpur : सुदंरनगर थाना अंतर्गत केड़ो गाँव निवासी और बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर धर्मेंद्र साहू को बकाया 30 हजार रुपये मांगना महँगा पड़ा। सीमेंट और रड के बकाये पैसे मांगने पर सुंदरनगर के ही बबलु महतो ने घोड़ाडीह चौके के पास पहले तो पैसे देने से साफ इनकार कर दिया और बाद में धर्मेन्द्र को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने अपनी मां के साथ मंगलवार को थाना पहुँच मारपीट किये जाने की शिकायत दर्ज करवाई। धर्मेन्द्र ने दीपक महतो, देवाशीष महतो और मोहन सोरेन पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। धर्मेंद्र के अनुसार आरोपियों ने उनकी जेब में मौजूद 22 हजार रुपये भी छिन लिए। धर्मेंद्र ने बताया कि घटना के समय सभी लोगों ने मारपीट करने के बाद गले से सोने की चेन भी छीन ली। किसी तरह उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद धर्मेंद्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। घटना के बाद से धर्मेंद्र और उसके परिवार के लोग डरे-सहमे हुए हैं।
दुसरे पक्ष ने भी मामला कराया दर्ज
इधर, दूसरे पक्ष से व्यांगविल पंचायत समिति सदस्य सह ठेकेदार मोहन सोरेन ने थाना में लिखित शिकायत की है। अपनी शिकायत में मोहन ने बताया है कि 6 दिसंबर के शाम वह चौक पर खड़े थे तभी धर्मेंद्र साहू उनके पास आए और रड व सीमेंट के बकाया पैसे की मांग करने लगे। इस पर उन्होंने जीएसटी बिल देने की बात कही। इस पर धर्मेंद्र साहू भड़क गए और अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए मारपीट शुरू कर दी। धर्मेंद्र ने फोन कर अपने भाई गोविंद साहू, सूरज साहू, विक्की साहू को मौके पर बुला लिया। चारों ने मिलकर उनकी हॉकी स्टिक से पिटाई की। मोहन सोरेन के अनुसार अब आरोपियों द्वारा उन्हें फोन कर बार-बार धमकी दी जा रही है मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनके पास मौजूद पांच हजार रुपये भी छीन लिए।