Seraikela-Kharsawan : खूंटी और सरायकेला जिले के सीमा में स्थित पुनीसीर झारखण्ड जगुआर कैंप में बीती रात नक्सलियों ने हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस जवानों ने फायरिंग की, जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है। एसपी ने बताया है कि नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों द्वारा पीएलजीए स्थापना 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। लगातार नक्सलियों की गिरफ्तारी और आत्मसमर्पण किये जाने से नक्सली संगठन कमजोर होते जा रहे है। इसी से आहात नक्सली लगातार घटना को अंजाम देने की फिराक में है। झारखंड जगुआर कैम्प में नक्सली अमित मुंडा और उसके दस्ते का हाथ है। घटना के बाद कैंप के आसपास के जगलों में सरायकेला और खूंटी पुलिस संयुक्त रूप से सर्च अभियान चला रही है।