Jamshedpur : भाजपा नेता अभय सिंह बुधवार को घायल भाजयुमो नेता सूरज कुमार का हाल जानने के लिए टीएमएच पहुंचे। चिकित्सकों से भी मिलकर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला के महामंत्री सूरज कुमार के ऊपर जानलेवा हमला यह भारतीय जनता पार्टी के ऊपर हमला है। जब से सरकार बनी है आए दिन पूरे झारखंड में चुन चुन कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं और एक राजनीतिक साजिश के तहत इसमें अपराधियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों का भी संरक्षण प्राप्त है। अभय सिंह ने कहा कि अपराधियों को किसी भी बात का का भी भय नहीं है। जब से यह सरकार बनी है तब से अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। लगतार कहीं हत्या कहीं कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार देना एक आम सी बात हो गई है। जमशेदपुर में विगत दिनों राम सिंह मुंडा पर हमला हुआ और अब सूरज कुमार पर हमला करके एक षड्यंत्र के तहत मनोबल गिराने का जो प्रयास हो रहा है। वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं। अभय सिंह ने मांग की है कि अविलंब इसकी घटना में जो भी लोग हैं। चाहे जितने बड़े भी रसूखदार हो। उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, अन्यथा भाजपा उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।