Jamshedpur : बागबेड़ा के हरहरगुट्टू निवासी और भाजयुमो के महामंत्री सूरज कुमार की मौत इलाज के दौरान टीएमएच में गुरुवार की सुबह हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में भाजपाई और बागबेड़ा के लोग टीएमएच पहुंचे और परिजनों से मिलकर संभावना दी। मौत की खबर पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मौत की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, जिला महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अमित कुमार सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता टीएमएच पहुंचे। जहां उन्होंने जिला प्रशासन से हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि हत्यारों को पुलिस नेगिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। लेकिन आखिर क्या कारण था जिस कारण भाजपा नेता को निर्मम हत्या कर दी गई। इसके पीछे का राज क्या है इसकी जांच जिला प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए। बता दें कि मंगलवार की रात एक पार्टी से घर लौट रहे थे तभी सुरेश कुमार सिंह पर कुछ अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था गंभीर अवस्था में सोनू को टीएमएच में भर्ती कराया गया था जहां आज इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई।
तीन आरोपी पकड़ में आये
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सोनू सिंह और उसके साथ ही गोलू शर्मा को जेल भेज दिया है। वहीं इस कांड में शामिल एक नाबालिक को रिमांड होम भेजा गया है। सभी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना को अंजाम देने की बात बताई है। घटना का मुख्य कारण सोनू सिंह और सूरत सिंह के बीच आपसी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस को छानबीन में यह भी बात सामने आई है कि दोनों के बीच किसी जमीन को लेकर भी विवाद था। इसके बाद सोनू के एक साथी के द्वारा बाइक फाइनेंस कराने के बाद पैसे नहीं भरने को लेकर भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। सूरज फाइनेंस के काम से भी जुड़ा था। इसी कारण सोनू ने सूरज के हत्या की योजना बनाई और मंगलवार की रात अपने दो साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया।