Jamshedpur : भाजयुमो नेता और बागबेड़ा निवासी सूरज कुमार सिंह की हत्या के विरोध में आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने हरहरगुट्टू मुख्य सड़क को जाम कर दिया। लोगों में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है। परिजन हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन करने वालों में सबसे ज्यादा महिलाऐं शामिल थी, सभी सड़क पर बैठ गए और अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी की। फिलहाल शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शव का अंत्यपरीक्षण किया जा रहा है।
चार-पांच लोगों ने दिया था घटना को अंजाम
एसएसपी डॉ तमिल वाणन ने बताया कि इस काण्ड में जांच में पाया गया की पकड़े गए तीन अभियुक्तों के अलावे और भी एक दो लोग शामिल थे। अन्य की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी सोनू और सूरज के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर आपस में विवाद हुआ करता था। कुछ दिनों पूर्व ही सूरज ने सोनू के पिता को घर जाकर उनके बेटे को क्षेत्र में ज्यादा नेतागिरी करने से मन किया था। इससे सोनू काफी आक्रोशित था। वह सूरज को सबक सिखाना चाहता था। मंगलवार की रात सोनू सिंह और सूरज सिंह दोनों ही एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में शामिल हुए थे। मंगलवार की रात वापसी के क्रम में पहले से घाट लगाये सोनू ने अपने साथियों के साथ सूरज पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग सूरज को सिर्फ घायल कर डरना चाहते थे ताकि वह दुबारा इनके रास्ते में न आ सके। लेकिन हमला के दौरान बुलाजी सूरज के सर और जबड़े में लग गई जिससे उसे गहरा घाव लगा और उसकी मृत्यु हो गई।
हत्या में प्रयुक्त चाक़ू बरामद
बता दें कि पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से एक भुजाली, एक चापड़ और दो चाकू बरामद किया है। इन्हीं हथियारों से उसकी हत्या की गयी थी। तीन आरोपियों ने बुधवार को बागबेड़ा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था जिनके स्वीकारोक्ति बयान के बाद बुधवार रात में ही दो को जेल जबकि एक को रिमांड होम भेज दिया गया। जिन्हें जेल भेजा गया उनमें से एक सोनू जबकि दूसरा कमल शर्मा उर्फ गोलू है। दोनों ही दोस्त हैं और हाल में ही इनके द्वारा जमीन का काम भी शुरू किया गया था। इनके पास से दो बाइक और खून सने कपड़ों को भी बरामद किया गया है।