Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम में एक बार फिर से माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर सुरक्षाबलों को खुली चुनौती दी है। वहीँ माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को भी प्रभावित करने की कोशिश की है। भरनिया पंचायत में गुरूवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होना था लेकिन पंचायत भवन में ही पोस्टरबाजी कर माओवादियों ने इसका बहिष्कार कर दिया। जिसके बाद कार्यक्रम स्थल में बदलाव कर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन डुकरी के मध्य विद्यालय गुंजा में किए गया। यही नहीं माओवादियों ने पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत केरा पंचायत और उसके आसपास के गाँव को बीती रात लाल स्याही से लिखे पोस्टर से पाट दिया है, वहीँ लाल कपडे में लिखा गया बैनर भी टांग दिया है। माओवादियों ने विशेषकर केरा के हाट बाज़ार में पोस्टरबाजी की है।
दहशत फैलाने की कोशिश
माओवादियों के द्वारा केरा गाँव के अलावे, बांझीकुसुम, ठेसापीढ़, केरा मंदिर जाने वाली सड़क, निश्चिन्तपुर, केरा प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, मंडलसाई सहित अन्य ईलाकों में बड़े पैमाने पर पोस्टरबाजी कर दहशत कायम करने कोशिश की है। माओवादियों के इस पोस्टरबाजी से ईलाके में खौफ समा गया है। ईलाके में एक अजीब से सन्नाटा देखने को मिल रहा है। इन पोस्टरों में आम ग्रामीणों को भी पोस्टर को नहीं हटाने की चेतावनी दी गयी है। वहीँ पोस्टर के माध्यम से पीएलजीए के दो दशक पुरे होने पर बड़े पैमाने में संगठन में भर्ती प्रक्रिया चलाने की भी बात लिखी गयी है। माओवादियों ने पोस्टर के माध्यम से नक्सल विरोधी अभियान के खिलाफ अपना क्रांतिकारी अभियान तेज करने की बात भी लिखी है। मालूम रहे की हाल के दिनों में नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षाबलों ने जहाँ अभियान तेज किया है, वहीँ नक्सलियों के नेता या तो सरेंडर कर रहे हैं या फिर गिरफ्तार कर लिए जा रहे हैं। नक्सलियों पर लगातार बढ़ती पुलिस की दबिश से परेशान माओवादी लगातार ईलाके में पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कर अपना खौफ कायम रखना चाह रहे हैं।