Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल की सीमा से लगे ओडिशा के केवलंग थाना अन्तर्गत पुर्णापानी-सोयम्बा ग्रामीण सड़क मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाये गए 15 किलोग्राम के लैंड माइन को सुरक्षाबलों ने बरामद किया है। यह लैंड माइन सुरक्षा बलों को उड़ाने के लिए जंगल में प्लांट किया गया था। लैंड माइन को गुरुन्डिया कैंप (राउरकेला) में तैनात सीआरपीएफ की बी एंड सी क्वाई, 19 वीं बटालियन के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद कर उसे जंगल में ही निष्क्रिय कर दिया। इससे नक्सलियों की बड़ी साजिश को विफल कर दिया। उल्लेखनीय है कि सारंडा से सटा उक्त जंगल क्षेत्र में नक्सली नेता अनमोल उर्फ समर का दस्ता निरंतर सक्रिय रहता है। नक्सलियों की सक्रियता की खबर के बाद सीआरपीएफ की उक्त टीम ओडिशा पुलिस के साथ उक्त जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए लैंड माइन का पता चला जिसे बम निरोधक दस्ता ने सावधानी पूर्वक निकाल जंगल में ही नष्ट कर दिया। इस शक्तिशाली लैंड माइन से नक्सली सीआरपीएफ और पुलिस को भारी नुकसान पहुंचा सकते थे।