Ranchi : होटवार जेल में बंद एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस से झारखंड की सीआईडी टीम दो दिनों की रिमांड पर लेकर जल्द ही पूछताछ करने वाली है। इसके लिए न्यायालय से अनुमति मिल गई है। सीआईडी की टीम प्रशांत बोस से बुंडू के एक केस में पूछताछ करेगी। बुंडू के तैमारा घाटी में 18 फरवरी 2016 को माओवादियों से रांची पुलिस व सीआरपीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में प्रशांत बोस मास्टरमाइंड था और प्रशांत बोस के इशारे पर ही यह मुठभेड़ हुआ था। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित चार माओवादी मारे गए थे। इस घटना में दो जवान गोविंद सिंह व सद्दाम अंसारी जख्मी हो गए थे। मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में मारे गए माओवादियों के पास से छह लाख रुपये नकदी, चार एके-47 व सैकड़ों चक्र कारतूस भी जब्त किए गए थे। पुलिस को सर्च के दौरान मुठभेड़ स्थल से कई खोखे भी मिले थे। इसी मामले को लेकर सीआईडी की टीम प्रशांत बहुत से पूछताछ करेगी।