Jamshedpur : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कोविड से मारे गए लोगों के परिवार को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिले स्तर पर सर्वे का कार्य भी तेज कर दिया गया है। पूर्वी सिंहभूम जिले में हुए सर्वे के अनुसार कोरोना से जिले भर में लगभग 834 लोगो की मृत्यु हुई है। पीड़ित परिवारों को भुगतान करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू कर दी गई है। इस माह के अंत तक सभी को भुगतान कर दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें कोरोना होने के चलते आत्महत्या करने वालों के परिवार को भी मदद मिलेगी। यह राशि राज्य सरकारें अपने आपदा प्रबंधन कोष से देंगी। फिलहाल पूर्वी सिंहभूम जिले को कुल 5 करोड़ 21 लाख 600 रुपये आपदा विभाग से मिल चुके है।जिले के एडीएम एनके लाल ने बताया कि बीते 2 वर्षों में कोरोना से हुई मौत के मामले में जिला प्रशासन के सर्वे में 1024 लोगो का आंकड़ा निकाला गया था। जबकि कोर्ट के निर्देश के बाद पुन: किये गए सर्वे में 834 लोगों का आंकड़ा पाया गया। जिसमें कुछ लोग बाहर के थे उन लोगो का पता नहीं मिल पाया है। अनुग्रह राशी के लिए फिलहाल 200 लोगों का आवेदन जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है। आज से कोरोना से मारे गए लोगो के परिजनों को बैंक खाते में 50 हजार रूपये दिया भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एडीएम के अनुसार इसके लिए मृतक के परिजनों को बैंक अकाउंट, आधार, कोरोना से मौत का प्रमाण, पारिवारिक वंशावली, सीओ ऑफिस के जांच रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र, डेथ कमेटी के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने होंगे तब ही उन्हें अनुग्रह राशि मिलेगी।