Home » Chaibasa : ट्रैक्टर पर सवार होकर गुदड़ी के बीहड़ों में जनता के द्वार पहुंची सरकार, मंत्री जोबा माझी और उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सुनीं लोगों की फरियाद
Chaibasa : ट्रैक्टर पर सवार होकर गुदड़ी के बीहड़ों में जनता के द्वार पहुंची सरकार, मंत्री जोबा माझी और उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सुनीं लोगों की फरियाद
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के दुर्गम और नक्सल प्रभावित प्रखंडों में से एक गुदड़ी के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा। आजादी के 75 वर्षों में पहली बार कोई जिलाधिकारी इस इलाके में लोगों की समस्याओं से रूबरू होने पहुंचा। राज्य की कैबिनेट मंत्री जोबा माझी और डीसी अनन्य मित्तल गुदड़ी के बांदू पंचायत अंतर्गत कमरगांव पहुंचे। जिला मुख्यालय से करीब 110 किमी दूर इस गांव में अबुआ दिशुम अबुआ राज की परिकल्पना को साकार करने की सोच नजर आई। मौका था आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का।
ट्रैक्टर से पहुंची मंत्री
उबड़ खाबड़ रास्तों से होते हुए मंत्री और अधिकारियों का काफिला इस गांव तक पहुंचा। बीच में कोयल नदी ने रास्ता रोका तो मंत्री और डीसी तमाम मातहत अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार हो गए और नदी पार की। शिविर में 79.12 एकड़ भूमि पर 46 लोगों को वनपट्टा का लाभ दिया गया। वहीं 53 छात्रों के जाति प्रमाणपत्र निर्गत किए गए। 20 लाभुकों के बीच कृषि यंत्र एवं 200 वृद्ध जनों के बीच कंबल का वितरण किया गया। तमाम विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी और आवेदन लिए गए। वहीं मंत्री जोबा माझी ने गुदड़ी प्रखंड कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह बुधवार और गुरुवार को कैम्प लगाकर प्रखंड के अधिकारियों को लोगों की फरियाद सुनने और समस्याओं के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। कार्यक्रम में गुदड़ी के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर, अंचलाधिकारी सागरी बराल, मुखिया दुनू लोमगा, जिला परिषद सदस्य आइलिना बरजो, मानकी मनोहर बरजो समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।