Home » Jamshedpur : बिना सुचना के प्रबंधन ने आरएसपीएल कंपनी किया बंद, फाइनल सेटलमेंट की मांग को लेकर मजदूरों ने कंपनी के समक्ष शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
Jamshedpur : बिना सुचना के प्रबंधन ने आरएसपीएल कंपनी किया बंद, फाइनल सेटलमेंट की मांग को लेकर मजदूरों ने कंपनी के समक्ष शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
Jamshedpur : एनएच 33 स्थित आरएसपीएल कंपनी (घड़ी डिटर्जेंट कंपनी) गेट के सामने मजदूरों ने फाइनल सेटलमेंट की मांग को लेकर रविवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। मजदूरों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों को जानकारी दिए बगैर ही 22 नवम्बर को कंपनी बंद कर दी। कंपनी अचानक बंद कर दिए जाने से इसमें काम करने वाले सेकड़ो मजदूर बेरोजगार हो गए है। मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहाँ काम करने वाले मजदूरो ने अपनी मांगो को लेकर झामुमो के बैनर तले आन्दोलन शुरू कर दिया है। आक्रोशित मजदूर कंपनी गेट के समक्ष ही टेंट लगाकर बैठे है और भोजन बनाकर खा रहे है। धरना का नेतृत्व कर रहे झामुमो नेता पिंटू दत्ता ने बताया कि कंपनी को बंद किया गया है। जो कर्मचारी लम्बे समय से काम कर रहे थे उनके सेटलमेट में भी गड़बड़ी की गयी। इसमें कई मजदूर ऐसे हैं जिन्हें कंपनी बंद होने से पहले साजिशन निकाल दिया गया ताकि उन्हें सेटलमेंट व अन्य राशि नहीं दी जा सके। वहीं कर्मचारी कंपनी गेट के सामने अनशन करते हुए आंदोलन कर रहे हैं। यह मजदूर इंसाफ मिलने तक कंपनी के इसी गेट पर जमे रहेंगे।