Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य सड़क स्थित सुधा डेयरी के समीप सर्विस रोड के किनारे खाली पड़े जगहों के किये जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रसाशन ने कार्रवाई शुरू कर कर दी है। मंगलवार को गम्हरिया अंचलाधिकारी के निर्देश पर उक्त स्थान पर बनाये जा रहे दुकानों को तोड़ दिया गया। इस दौरान प्रखंडकर्मी के कई अधिकारी मौजूद थे। मालुम हो कि खाली पड़ी जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा घेर कर कब्जा किया जा रहा था। कुछ लोगों द्वारा यहाँ बांस-बल्ली लगाकर अस्थाई रूप से दुकाने भी बना ली गई थी। इसकी जानकारी होने पर आयडा के निदेशक प्रेम रंजन को होने पर उन्होंने मामले की जांच कर कार्रर्वाई करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में मंगलवार को गम्हरिया अंचलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमित स्थान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान लगभग एक दर्जन अर्धनिर्मित अस्थाई दुकानों को तोड़ दिया गया। वैसे इस मामले से सम्बन्धित एक खबर इनसाइड झारखंड में चलाई गई थी जिसके बाद अधिकारीयों ने इस मामले में संज्ञान लिया था और कार्रवाई शुरू कर दी थी।