Jamshedpur : बर्मामाइंस स्थित बीपीएम उच्च विद्यालय में बनने वाले नए भवन का शिलान्यास विधायक सरयू राय ने मंगलवार को किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों के साथ साथ भाजमो पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने विधिवत रूप से नारियल फोड़कर विद्यालय में बनने वाले नए भवन का शिलान्यास। बता दे कि बीपीएम प्लस टू उच्च विद्यालय को शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चुना गया है। इसी के तहत विद्यालय में नए भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इस विद्यालय में भवनों का निर्माण हो जाने के बाद इस स्कूल में गरीब तबके के बच्चे भी सीबीएसई की तर्ज पर कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की पढाई इंग्लिश मीडियम में यहां से कर पाएंगे। इसमें प्ले ग्राउंड, बास्केटबॉल ग्राउंड, हाइटेक लैब व प्रशासनिक भवन एवं अन्य तरह की सभी सुविधाएं निजी विद्यालयों की तर्ज पर उपलब्ध होंगी। मौके पर मौजूद विधायक सरयू राय ने बताया कि सरकार की शिक्षा परियोजना के अंतर्गत मिले अनुदान से इसका निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत दो बड़े बड़े भवनों का निर्माण किया जाएगा। इससे बच्चों को सुविधाएं मिल पाएगी। सरकार ने इस विद्यालय को चुना है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।