Seraikela-Kharsawan : आरआईटी पुलिस ने कुलुपटंगा नदी किनारे से ब्राउन शुगर की तस्करी करते एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद हुए है। पुलिस ने तस्कर को पूछताछ के बाद शुक्रवार शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए आरआईटी थाना परिसर में एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि यह अबतक का सबसे बड़ी रिकवरी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात्रि में गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली कि ओड़िसा का एक तस्कर ब्राउन शुगर की सप्लाई करने आया है। जिसके बाद गस्ती दल में शामिल बिरसा कुजूर के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास कर रह था जिसे पुलिस ने पकड़ लिए। तलाशी लेने पर उसके पास से दो प्लास्टिक से बंधा हुआ लगभग 10.45 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पकड़ा गया आरोपी ओडिसा के मयूरभंज तिरिंग थाना के बोरकलाम का रहने वाला शेख शेर अली है। वहीं आरोपी के पास से एक होंडा साइन बाइक तथा नोकिया की एक मोबाइल बरामद हुई है। जब्त ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत लगभग पांच लाख रुपए के आसपास है। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी तंजील खान, सब इंस्पेक्टर बिरजा कुजूर, हवलदार आसित महतो व सशत्र पुलिस बल शामिल थे। एसपी ने इसे बड़ी कामयाबी बताई, साथ ही थानेदार तंजील खान समेत अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की।