Jamshedpur : पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा पिछले तीन वर्षो से मानगो यूको बैंक के पास बनाया जा रहा पानी टंकी आज भी अधुरा पड़ा हुआ है। इससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी व्याप्त है। घनी आबादी होने के कारण आसपास रहने वाले लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। लोग दूर दराज से पानी लाकर अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते है। टंकी का निर्माण कछुए की चाल से भी कम गति से चल रहा है। शनिवार को भाजपा नेता विकास सिंह ने अपने समर्थको के साथ टंकी का मुआयना किया। विकास सिंह ने बताया झारखंड सरकार के उदासीनता के कारण इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। गांधी मैदान में बनी टंकी पर ही क्षेत्र के लगभग पचास हजार की आबादी पानी के लिए निर्भर है। लोगों की तकलीफ देखते हुए तत्तकालीन सरकार ने योजना की मंजूरी दी थी। अक्टूबर 2018 में जनप्रतिनिधियों के द्वारा इसका भूमि पूजन कर काम की शुरुआत की गई थी। मौके में उपस्थित अभियंताओं ने बताया था की एक वर्ष में टंकी का काम पूरा कर दिया जाएगा। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कनीय अभियंता पंडित महतो को दूरभाष से मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान ना हो इसलिए जल्द ही इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री के पास जाएंगे। विकास सिंह ने बताया कि पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव को ईमेल और पत्राचार के माध्यम से पूरी जानकारी दी जाएगी। फिर भी अगर काम में तेजी नहीं आएगी तो कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।
यह क्षेत्र है एक टंकी पर निर्भर
मानगो के दाईगुट्टू, कुंवर बस्ती गुरुद्वारा रोड ,पंजाबी लाइन, पोस्ट ऑफिस रोड,उलीडीह, चुना साह कॉलोनी, गौड़बस्ती आदि क्षेत्रों में ना तो पानी का प्रेशर रहता है और न ही जरुरत के अनुसार पानी ही लोगों को मिल पाता है।