Jamshedpur : कोरोना जैसी महामारी से मरने वाले लोगों के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा 50 हजार रुपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है। परंतु मृतक के परिवार को इस मुआवजा राशि लेने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। कई पीड़ित परिवार के आवेदन तक प्रखंड कार्यालय में नहीं लिए जा रहे हैं। ऐसे कई समस्याओं को लेकर आजसू पार्टी की सहयोगी संगठन अखिल झारखंड छात्र संघ शनिवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचा। उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंप कर कोरोना से मारे गए लोगों के परिवार को मिलने वाली मुआवजा राशि को स्पष्ट किए जाने की मांग की। इस संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि धालभूम एसडीओ द्वारा आए एक बयान जिसमें एसडीओ ने कहा है कि जिले में जिन लोगों की कोरोना से मृत्यु नहीं हुई है उन्हें मुआवजा राशि नहीं दी जाएगी इस पर उन्होंने आपत्ति जताई है। कन्हैया सिंह ने कहा है कि वैसे लोग जो जिले में रहते हैं और उनकी मृत्यु कोरोना के कारण जिले के बाहर हुई है। उनका प्रमाण पत्र जांच की जाए व उनके परिवारों को मुआवजा दिया जाए। अगर सरकार इस पर ध्यान आकृष्ट नहीं करती है तो आगे आने वाले समय में जन आंदोलन किया जाएगा। मौके पर आजसू के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, आजसू छात्र संघ कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक, अप्पू तिवारी, राजेश महतो, मंगल टुडू आदि मौजूद थे।