Chaibasa : मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम के तमाम पेट्रोल पम्प हड़ताल पर रहे। किसी भी पेट्रोल पम्प में लोगों को एक बूंद भी ईंधन तेल नहीं मिला। पेट्रोल पम्प के बंद रहने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीँ ब्लेक में पेट्रोल डीजल बेचने वालों की चांदी रही। मंगलवार को चोरी छिपे बोतल में भरकर पेट्रोल 170 रुपये प्रति लीटर बिका। झारखण्ड सरकार ने झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के इस हड़ताल को अविध घोषित किया था। सरकार का कहना है की जरुरी पदार्थ के खरीद बिक्री पर रोक लगाना कानून का उल्लंघन है। इसलिए इस हड़ताल को झारखण्ड सरकार ने अमान्य घोषित कर दिया था। जिसको लेकर सरकार के द्वारा पत्र भी जारी कलिया गया। लेकिन इसका कोई असर झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन पर नहीं हुआ।
170 रुपये प्रति लीटर ब्लैक में बिके पेट्रोल
पश्चिम सिंहभूम के तमाम पेट्रोल पम्प मंगवार को बंद रहे। जिन्हें इस हड़ताल की जानकारी नहीं थी वे पेट्रोल पम्प तेल भराने आये और सन्नाटा देख बेरंग वापस लौट गए। जिनको जरुरी काम से अवागमन करना था उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसी का फायदा उठाते हुए चक्रधरपुर में एक लीटर पेट्रोल मंगलवार को 170 रूपये में बिका। ब्लेक में इंधन तेल बेचने वालों की चांदी रही। शहर में जहाँ एक बूंद पेट्रोल नसीब नहीं हुआ वहीँ ग्रामीण ईलाकों में जमकर पेट्रोल डीजल की कालाबाजारी हुई। हथिया गाँव के रहने वाले रवि प्रधान की भी यही कहानी है जरुरी काम से उसे चाईबासा जाना था लेकिन पेट्रोल पम्प बंद दिखा तो गाँव से 170 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल खरीदकर उसे अपने बाइक पर भरना पड़ा।