Jamshedpur : बागबेड़ा में आयोजित आपका अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान बागबेड़ा वासियों ने मुख्यमंत्री के नाम अंचलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इसके जरिये बागबेड़ा कॉलोनी में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने, सीएसआर के तहत बागबेड़ा कॉलोनी को टाटा स्टील से मौलिक सुख सुविधा उपलब्ध कराने, बिजली को सुदृढ़ करने, बागबेड़ा में गंदे जलापूर्ति कर रहे फिल्टर प्लांट की साफ-सफाई कराने, बागबेड़ा कॉलोनी को पेशा कानून के तहत जनरल बनाने, बागबेड़ा कॉलोनी को नगर परिषद का दर्जा देने, बागबेड़ा में ध्वस्त सीवरेज सिस्टम को सुदृढ़ करने की मांग की गई है। इस दौरान जिला भाजपा नेता सुबोध झा एवं कांग्रेस के अजय ओझा के नेतृत्व में काफी संख्या में बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लोग मौजूद थे। सुबोध झा ने कहा बागबेड़ा कॉलोनी टाटा स्टील से मात्र डेढ़ से 2 किलोमीटर के दायरे में आता है। कंपनी को मौलिक सुख सुविधा के अंतर्गत सीएसआर के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी बिजली मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करानी है परन्तु टाटा स्टील सुविधा उपलब्ध नहीं करा रही है। कांग्रेस नेता अजय ओझा ने कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी के सीवरेज सिस्टम पूर्ण रूप से ध्वस्त है और सीवरेज का पानी खुलेआम बागबेड़ा कॉलोनी के नालियों में बह रहा है। पंचायत के द्वारा किसी प्रकार की कोई साफ सफाई नहीं कराई जा रही है। मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता राजेंद्र कुमार, उप मुखिया इंद्रजीत श्रीवास्तव, विनोद सिंह, विनय कुमार, राजेश पांडे सत्येंद्र प्रसाद ,मनोज सिंह अशोक कुमार, सुमन झा के साथ बागबेड़ा कॉलोनी के सैकड़ों को प्रमुख लोग शामिल थे।