Jamshedpur : पारडीह से लेकर डिमना चौक तक एनएच 33 के और नाले के बीच में खाली पड़ी जमीन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। यहाँ लगभग 15 फीट की जगह यूटिलिटी सर्विस के लिए बिना निर्माण किए का छोड़ दिया गया है। इससे स्थानीय दुकानदारों, प्रतिष्ठानों के लोगों व पास के सोसायटी में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने बताया कि गड्ढो के कारण ग्राहक दुकान में नहीं आ रहे हैं। इन गड्ढो में जल जमाव होने से महामारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है। इसके साथ ही कभी बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसके साथ ही एन एच 33 में दो सड़क बनी है एक आने के लिए और दूसरी जाने के लिए। दोनों सड़कों के बीच कनेक्शन कहीं नहीं दिया गया है लोग जैसे तैसे मिट्टी भरकर अथवा पत्थर डालकर अपनी गाड़ी पार करते हैं। अब तक कई लोगों की गाड़ियों का चैम्बर भी फट चूका है। इसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और एनएचएआई के निदेशक से फोन पर बात कर वास्तु स्थिति से अवगत कराने का प्रयास किया परन्तु उनसे बात नहीं हो पाई। इधर, विकास सिंह ने कहा कि एनएचएआई जल्द ही खाली पड़े हुए जगहों में अभिलंब मिट्टी भरकर पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य करें। जिससे भविष्य में यूटिलिटी सर्विस की देखभाल आसानी से हो सके साथ ही लोगों को हो रही बड़ी असुविधा से राहत मिल सके। इस दौरान मुख्य रूप से आज विकास सिंह ,दयाकांत तिवारी, एस पी सिंह, दीपक प्रसाद, गोपाल यादव, विजय प्रसाद, संजय वर्मा, पंकज पाठक, बबलू कुमार, जितेंद्र झा, राजु राव , संतोष सिंह उपस्थित थे सभी ने इस कुव्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रकट किया।