Home » Jamshedpur : पुराने विवाद में डिमना रोड निवासी गणेश सिंह पर सोनारी साईं मंदिर के पास दिन दहाड़े बम से हमला, बाल-बाल बचे, पुलिस कर रही मामले की जांच
Jamshedpur : पुराने विवाद में डिमना रोड निवासी गणेश सिंह पर सोनारी साईं मंदिर के पास दिन दहाड़े बम से हमला, बाल-बाल बचे, पुलिस कर रही मामले की जांच
Jamshedpur : सोनारी थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया स्थित साईं मंदिर के पास डिमना रोड निवासी सह कारोबारी गणेश सिंह पर दिन दहाड़े अपराधियों ने बम से हमला कर दिया। गुरुवार दोपहर हुई इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में गणेश सिंह बाल-बाल बच गए है। अपराधियों ने उनकी कार को टारगेट करते हुए तीन देशी बम से हमला किया, जिसमें से दो बम विस्फोट हुए वही एक बम नहीं फटा। घटना को अंजाम देकर अपराधी बाइक से फरार हो गए। घटना की सुचना मिलने पर थाना प्रभारी अनजानी कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और गणेश सिंह से पूछताछ की। सर्किट हॉउस में गणेश सिंह का अपना एक रेस्टुरेंट है। दोपहर में वह डिमना से मरीन ड्राइव होते हुए अपनी कार से सर्किट हाउस स्थित अपने रेस्टुरेंट की ओर आ रहे थे तभी घात लगाये अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। गणेश सिंह ने बताया कि मरीन ड्राइव से ही बाइक सवार दो युवक उनकी रेकी कर रहे थे। साईं मंदिर के पास तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। चालक की सूझ बुझ से उनकी जान बच गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है। घटना का मूल कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। वैसे गणेश सिंह राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष भी है।
अपराधी अमरनाथ पर लगाया आरोप
गणेश सिंह ने बताया कि इस घटना को अमरनाथ गिरोह के लोगों ने अंजाम दिया है। पिछले तीन साल में चार बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चूका।