जमशेदपुर : बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति का बंद कार्य को चालू कराने की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य किशोर यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को ़़डीसी से मिला और ज्ञापन सौंपा। किशोर यादव ने डीसी को बताया कि बागबेड़ा बड़ौदा घाट नदी पर कुल 22 पीलर बनाने का कार्य करना था, लेकिन मात्र 11 का ही कार्य पूरा हो सका है। पिछले तीन माह से कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अगर गर्मी के पहले काम को पूरा नहीं किया जाता है तो लोग एक बार फिर से बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेंगे। जिस समय पर कार्य को पूरा करना था उसकी तिथि भी पार हो गई है। बागबेड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के दिनों में जल संकट गहरा जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए काम कराया जा रहा था।